शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1200 अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

stock market

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अर्थव्यवस्था पर दिखाई देने लगा है। सोमवार को शुरू हुये सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।

आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स लगभग 1200 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और फिलहाल सेंसेक्स 47600 अंकों के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी 50 करीब 370 अंकों की गिरावट के सात 14200 के आस-पास कारोबार कर रहा है।