रेलवे में खिलाड़ी और कोच बन सकेंगे अफ़सर, रेलमंत्री ने की घोषणा

केन्‍द्रीय रेल, कोयला, वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों को प्रोत्‍साहन के लिए एक नई नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के अलावा पद्मश्री से नवाजे जा चुके समस्‍त खिलाडि़यों और कोचों को भी अधिकारियों के रूप में पदोन्‍नत किया जाएगा।
रेलमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के अथक प्रयासों को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों में दो बार शिरकत करने के साथ-साथ या तो एशियाई खेलों, राष्‍ट्रमंडल खेलों में कोई पदक जीतने अथवा अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार जैसे अहम अवार्ड से नवाजे जाने से रेलवे में कार्यरत खिलाड़ी अधिकारी रैंक में पदोन्‍नति पाने के हकदार होंगे। इसके अलावा खिलाडि़यों के सफल प्रदर्शन में कोचों के अहम योगदान को यथोचित रूप से स्‍वीकार किया गया है और ऐसे कोई भी कोच अब एक अधिकारी के रूप में पदोन्‍नत होने के योग्‍य माने जाएंगे जिनसे प्रशिक्षण प्राप्‍त खिलाडि़यों ने ओलंपिक खेलों, विश्‍व कप, विश्‍व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, राष्‍ट्रमंडल खेलों का कम से कम तीन बार पदक विजेता प्रदर्शन रहा होगा, जिनमें ओलंपिक खेलों मे कम से कम एक पदक जीतना भी शामिल है।