गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी गिरावट से उबरते हुये हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में 100 अंकों की हल्की तेजी है और यह 39,865.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 42 अंकों की तेजी है और ये 11713 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई के सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस और एलएंडटी के शेयरों में तेजी है। वहीं पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

आज निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में तेजी दिखाई दे रही है और सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर हैं। निफ्टी के मेटल, रियल्टी, बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं।