कोरोना का असर: जीएसटी संग्रहण में आयी गिरावट

कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हुए संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी हुई है। जिसका असर सरकार की आय पर भी नज़र आ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 86,449 करोड़ रुपये हुआ।

जिसमें सीजीएसटी 15,906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 21,064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 42,264 करोड़ रुपये और उपकर 7,215 करोड़ रुपये शामिल हैं।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 18,216 करोड़ रुपये के सीजीएसटी और 14,650 करोड़ रुपये के एसजीएसटी का निपटारा किया। अगस्त 2020 महीने में नियमित निपटारे के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों ने सीजीएसटी के लिए कुल 34,122 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 35,714 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

बीते साल समान महीने की तुलना में अगस्त 2020 में जीएसटी राजस्व 88 प्रतिशत रहा। बीते साल समान महीने की तुलना में अगस्त 2020 के दौरान आयातित वस्तुओं से राजस्व 77 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन से राजस्व 92 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए सितंबर तक रिटर्न भरने से छूट जारी रही है।