सैमसंग ने भारत में बेहद किफायती कीमत में गैलेक्सी एम सीरीज के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम10 और सैमसंग एम20 को सोमवार को लांच कर दिया है। सैमसंग इंडिया के डीजीएम अर्जुन भाटिया ने बताया कि गैलेक्सी एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। भारत में इनकी बिक्री 5 फरवरी से अमेज़न और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर शुरू होगी। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम10 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 7,990 रुपये तथा 3 जीबी रैम व 32 जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। वहीं गैलेक्सी एम20 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपये तथा 4 जीबी रैम व 64 जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/1.9 अपर्चर) का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी सेंसर फेस अनलॉक के काम भी आएगा। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+(1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। इसके दोनों ही वैरिएंट में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेगा। इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमे में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा। सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम20 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास दिए गए हैं। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।