नीतियों के उल्लंघन पर गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया पेटीएम एप

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ने शुक्रवार को भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली ई-वॉलेट एप पेटीएम को हटा दिया है। गूगल का कहना है कि वह किसी भी गैंबलिंग एप का समर्थन नहीं करता है। गैंबलिंग से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण पेटीएम पर यह कार्रवाई की गई है।

गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं। हम किसी भी ऐसे एप का समर्थन नहीं करते हैं जो किसी उपभोक्ता को किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाता हो। अगर कोई एप किसी ऐसी वेबसाइट पर कस्टमर को ले जाता है, जहां नकद पुरस्कार जीतने के लिए किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। ऐसा करना गूगल नीतियों का उल्लंघन है।

गूगल के उपाध्यक्ष ने लिखा कि हम ऑनलाइन कैसीनो की अनुमति नहीं देते हैं या किसी भी ऐसे अनियमित जुआ ऐप्स का समर्थन नहीं करते हैं जो खेल सट्टेबाजी की सुविधा प्रदान करते हैं।

वहीं पेटीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पेटीएम ऐप डाउनलोड या अपडेट करने के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा। आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जिनके पास पेटीएम ऐप पहले से डाउनलोडेड हैं, वे लोग अपने पेटीएम ऐप को सामान्य रूप से यूज कर सकते हैं।

https://twitter.com/Paytm/status/1306885530697830400?s=19