लगा मंहगाई का झटका, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि

Petrol and diesel prices reached the highest level

देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने वाहन चालकों को मंहगाई का झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी कर दी है।

राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं डीजल के दाम में भी 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफ़ा हुआ है और यह 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 29 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं नए साल में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है।

पेट्रोल और डीजल में हुई इस वृद्धि के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल का भाव 92.98 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं डीजल के दाम भी लगभग 82 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल की कीमत में 24 से 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल के दाम 25 से 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।