आईआरडीए ने बढ़ायी कोरोना स्पेशल हेल्थ पॉलिसीज् जारी करने की समयसीमा

Corona Special Health Policies

देश में बढ़ते कोरोना वायरस को संक्रमण के चलते भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने कम अवधि वाले कोरोना स्पेशल हेल्थ पॉलिसीज् को जारी करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। जबकि पहले यह समयसीमा 31 मार्च 2021 थी।

पिछले साल जून 2020 में इरडा ने कोरोना को कवरेज करने के लिए कम अवधि की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिये दिशानिर्देश जारी किए थे। इन पॉलिसीज की अवधि एक साल से कम की होती है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने पर लगने वाले खर्चों को कवर करने के लिए दो स्पेशल बीमा योजना लांच की गई थी। इनमें से एक है कोरोना कवच पॉलिसी जो सिर्फ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करती हैं और दूसरी है कोरेना रक्षक पॉलिसी, जिसे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अलावा जीवन बीमा कंपनी और कोई भी बीमा कंपनी ऑफर कर सकती है।