सरकार ने आगे बढ़ायी केंद्रीय कर्मचारियों की एलटीसी स्पेशल कैश पैकेज स्कीम की अंतिम तिथि

Government of india news

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एलटीसी स्पेशल कैश पैकेज स्कीम का लाभ लेने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब कर्मचारी इसका लाभ लेने के लिए  31 मई तक बिल जमा कर सकते हैं। पहले इस स्कीम के लिए अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी।

केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के तहत संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस स्कीम के लिए खरीदारी करने की निर्धारित तारीख 31 मार्च 2021 को नहीं बदला गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से एलटीसी स्पेशल कैश पैकेज स्कीम का लाभ लेने की डेडलाइन बढ़ाने से उन कर्मचारियों को मदद मिलेगी, जो इस स्कीम का लाभ तो लेना चाहते थे, लेकिन इसके लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर बिल नहीं जमा कर सके थे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन यानी एलटीसी के बदले स्पेशल पैकेज का ऐलान किया था। एलटीसी कैश वाउचर स्कीम में एलटीसी किराये और लीव एनकैशमेंट के बदले सरकारी कर्मचारियों को एडवांस देने का प्रावधान था।