बिकवाली के दबाव में गिरे शेयर बाजार, 135 अंक नीचे आया सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। जिससे आज के कारोबार में सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के बाद 43,694 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई का निफ्टी 33 अंक गिरकर 12,825 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के 11 में से 5 इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं।

इसके अलावा आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी है। जिसमें बजाज आटो, टाइटन कंपनी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी है।

वहीं इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।