लगातार दूसरे महीने जमा हुआ 1 लाख करोड़ रुपये जीएसटी

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर के महीने में कुल 1,04,963 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व एकत्र हुआ है

देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के बीच आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ने लगी हैं। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर के महीने में कुल 1,04,963 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व एकत्र हुआ है, जिसमें से सीजीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,540 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 51,992 करोड़ रुपये और उपकर 8,242 करोड़ रुपये शामिल है।

नवंबर महीने में 30 नवंबर तक दाखिल किए गए जीएसटीआर-3बी रिर्टन की कुल संख्या 82 लाख है। वहीं सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 22,293 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी को 16,286 करोड़ रुपये का निपटान किया है।

नवंबर के महीने में नियमित निपटान के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने सीजीएसटी से 41,482 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 41,826 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित की है।

जीएसटी राजस्व में संग्रहण के हालिया रुझान के अनुरूप, नवंबर 2020 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में संग्रहित जीएसटी राजस्व से 1.4 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ ही पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व माल के आयात से राजस्व 4.9 प्रतिशत अधिक और घरेलू लेन-देन से राजस्व 0.5 प्रतिशत अधिक है।