दो दिन की शांति के बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

Petrol and diesel prices again increased

दो दिन की शांति के बाद देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में भी 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। गौरतलब है कि इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 7.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण दोनों ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।