सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते घरेलू सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज वृद्धि कर दी है। पिछले दो दिनों से स्थिर रही पेट्रोल की कीमत 22 से 25 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है।

वहीं डीजल के दाम में 23 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 85.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। नये साल में अब तक पेट्रोल 1.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल भी 1.76 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।