निजी बैंक भी कर सकेंगे सरकारी बैंकिंग लेनदेन, सरकार ने हटायी रोक

Central Government News

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सरकार से संबंधित बैंकिंग लेनदेन जैसे कि करों और अन्य राजस्व भुगतान सेवाएं, पेंशन भुगतान, छोटी बचत योजनाओं आदि सेवाओं को देने के लिए निजी क्षेत्र के बैंकों पर लगी रोक हटा ली है।

इसके बाद निजी क्षेत्र के बैंक भी सरकार से संबंधित लेनदेन कर सकेंगे। हालांकि अभी तक केवल कुछ निजी बैंकों को इसकी अनुमति मिली हुई थी।

केंद्र सरकार के इस फैसले से ग्राहकों के लिए सरकार की सेवाएं लेना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। बैंकिंग क्षेत्र में निजी बैंक हमेशा से नवीनतम तकनीक और नवाचर को लागू करने में आगे रहे हैं।

इस फैसले के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और सरकार के सामाजिक क्षेत्र की पहल को आगे बढ़ाने में निजी बैंक बराबर के भागीदार होंगे।