रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने रेलकर्मियों के लिए लांच किया ऑनलाइन एचआर मैनेजमेंट सिस्टम

रेल कर्मी ऑनलाइन एचआर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये घर बैठे ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस देख सकेंगे।

भारतीय रेलवे ने अपने सभी कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन एचआर मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया है। यह सिस्टम रेलवे के रिटायर्ड कर्मियों के लिए भी है।

इस सिस्टम के अंतर्गत रेलवे के वर्तमान कर्मचारी और पेंशनधारक घर बैठे ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस देख सकेंगे। साथ ही पीएफ एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा कि एचआरएमएस के तीन नए मॉड्यूल लांच किए गए हैं- एंप्लाई सेल्फ सर्विस, प्रोविडेंट फंड एडवांस सेटलमेंट और यूजर डिपोट मॉड्यूल।

उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की उत्पादकता बढ़ेगी और कर्मियों को अधिक संतुष्टि मिलेगी। एंप्लाई सेल्फ सर्विस मॉड्यूल के तहत रेलवे कर्मियों को डेटा में सुधार जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रोविडेंट फंड एडवांस मॉड्यूल के तहत रेलवे कर्मी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे और पीएफ एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पीएफ एडवांस की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी और कर्मी इसे ट्रेक भी कर सकेंगे।

इसके अलावा एचआरएमएस में तीसरे सेटलमेंट मॉड्यूल के तहत रिटायर होने वाले कर्मियों का पूरा सेटलमेंट प्रोसेस ऑनलाइन होगा।

कर्मी अपनी सेटलमेंट या पेंशन बुकलेट ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके अलावा उनकी सर्विस डिटेल्स की जानकारी भरने और पेंशन प्रोसेसिंग ऑनलाइन हो जाएगी। इससे पेपर की बचत तो होगी ही, इसके अलावा रिटायर्ड कर्मियों के सेटलमेंट ड्यू को समय पर मॉनीटर किया जा सकेगा।