डीजल में आज फिर मिली राहत, सितंबर में 2.76 रुपये सस्ता हो चुका है डीजल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के चलते देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज फिर लगातार तीसरे दिन डीजल के दाम में 14 पैसे की कमी की है।

हालांकि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 70.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई में सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था. उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे. उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. वहीं इस महीने 3 सितंबर से आज तक डीजल के दाम में 2.76 रुपये की कमी आ चुकी है।