सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 48 हजार का स्तर, निफ्टी में भी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में आज रिकार्ड तेजी देखी जा रही है। आज कारोबार शुरू होने के बाद ही बीएसई के सेंसेक्स ने पहली बार 48150 का स्तर भी पार कर लिया है। वहीं निफ्टी में भी तेजी है और वह 14092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल सेंसेक्स में करीब 220 अंकों की तेजी है और यह 48089 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 66 अंकों की तेजी है और यह 14092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही निफ्टी के सभी प्रमुख 12 इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं।