तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 185 अंकों का उछाल

सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 185 अंकों के उछाल के साथ 39,086.03 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 69 अंक की तेजी के साथ 11539 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में आईटी, मेटल और आटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में निवेशकों का रुझान रहा।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयर में तेजी देखने को मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं, जबकि, बजाज आटो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स रहे हैं।

वहीं निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। फाइनेंशियल इंडेक्स और पीएसयू इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी और आटो इंडेक्स में करीब 1.5 प्रतिशत तेजी रही है तो मेटल इंडेक्स 1.8 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ है।फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी बढ़त रही है।