सैमसंग गैलेक्सी एस-10 लाइट भारत में हुआ लांच

सैमसंग ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट लांच कर दिया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। इसे प्रिज़्म व्हाइट, प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म ब्लू रंग में उतारा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है और यह सुपर स्टेडी ओआईएस स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसके अलावा एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तथा बेहतर क्लोजअप शॉट के लिए एफ/2.4 लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।