सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट भारत में हुआ लांच

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट भारत में लांच कर दिया है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये तथा इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है। इसे ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड रंग ने उतारा गया है। गैलेक्सी नोट 10 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं 3 फरवरी से इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही एस-पेन स्टायलस दिया गया है। इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के रियर में तीन कैमरे दिये गए हैं, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा एवं 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर्स है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।