देश में जल्द शुरू होगी 5जी सेवा, रिलायंस ने क्वालकॉम के साथ मिलकर की सफल टेस्टिंग

रिलायंस जिओ ने अमेरिकी टेक्नॉलजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर भारत में 5G नेटवर्क की सफलतापूर्वक टेस्टिंग कर ली है। दोनों कंपनियों ने 20 अक्टूबर को अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में इस बारे में घोषणा की है।

मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार जियो और क्वालकॉम ने घोषणा की है कि उन्होंने 5GNR सॉल्यूशंस और क्वालकॉम 5G RAN प्लेटफॉर्म पर 1 Gbps से ज्यादा स्पीड हासिल कर ली है। इस समय अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे देशों के 5G ग्राहकों को 1Gbps इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिल रही है।

रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट में कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं, ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। आने वाले दिनो में भारत में यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड का अनुभव ले पाएंगे।