स्वदेशी मैसेन्जर एप Hike को बंद करने की घोषणा, जल्द लांच होंगे नये एप

देश की स्वदेशी मैसेन्जर एप Hike को बंद करने की घोषणा कंपनी के सीईओ कविन भारती मित्तल ने की है। उन्होंने कहा कि वह Hike को हमेशा के लिए बंद करने जा रहे हैं, इसकी बजाय कंपनी जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Hike के सीईओ कविन भारती मित्तल ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए हाइक को बंद करने की जानकारी दी और कहा कि अब हमारे लिए हाइक को विदाई देने का वक्त आ गया है। आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।

Hike को बंद करने की घोषणा के साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह 2021 में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से Rush और Vibe को पेश कर दिया है। Rush एक गेमिंग प्लेटफाॅर्म है, जहां यूजर्स कैरम और लूडो का मजा ले सकेंगे। वहीं Vibe एक कम्यूनिटी प्लेटफाॅर्म है और इस सर्विस में शामिल होने के लिए यूजर्स को पहले अप्लाई करना होगा।