Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस ईयरफोन भारत में हुआ लांच

New gadgets news

स्मार्ट गैजेट्स निर्माता Boat ने अपना नया वायरलेस ईयरफोन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 1,499 रुपये में उतारा है। Boat का नया वायरलेस इयरफोन अब-तक का सबसे ज्यादा एडवांस नेकबैंड-स्टाइल का वायरलेस ईयरफोन है, जिसमें IPX7 वाटर रसिस्टेंस और क्वालकॉम aptX ब्लूटूथ कोडेक के साथ विभिन्न प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Boat Rockerz 255 Pro+ को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस ईयरफोन को तीन कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू और टील ग्रीन ऑप्शन में उतारा गया है।

Boat Rockerz 255 Pro+ एक नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस इन-ईयर हेडसेट है, जो कि कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 व क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस है।

Boat Rockerz 255 Pro+ में दो प्रमुख क्वालकॉम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो कि हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए aptX ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करती है और कॉल पर बेहतर वॉयस परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम cVc इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन प्रदान करता है।

इसके अलावा Boat Rockerz 255 Pro+ में चार्जिंग के लिए टूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है जो कि 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इन ईयरफोन का इस्तेमाल 40 घंटे किया जा सकता है।