सैमसंग गैलेक्सी ने आज शुरू की अपने फैन एडिशन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग

सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20 FE भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसकी बिक्र 16 अक्टूबर से की जाएगी।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इसे क्लाउड रेड, क्लाउड लेवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट रंग में उतारा गया है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग आज 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसकी सेल अमेज़न, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफ लाइन स्टोर्स में 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S20FE एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आएगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा और यह 407 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है।

भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के 4जी वेरिएंट को उतारा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने 5जी विकल्प को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ उतारा है। फोन 8 जीबी रैम से लैस है।

फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आएगा। इसके अलावा इसमें एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी दिया गया है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है।

सैमसंग गैलेक्सी S20FE को IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्टेड डिवाइस को चार्ज करने के लिए फोन वायरलेस पॉवरशेयर लेकर आता है।