राष्ट्रपति ने मंजूर किया हरसिमरत कौर का इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयकों पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। केन्द्र सरकार की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल खुल कर इन विधेयकों के विरोध में आ गई है और मोदी मंत्रीमंडल में शामिल पार्टी की इकलौती मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह-मशवरा करने के बाद मंत्रीमंडल से अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाए।