सरकारी तेल कंपनियों ने अक्टूबर के लिए जारी किये गैस सिलेंडर के दाम

देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर माह के लिए गैस सिलेंडर के दाम जारी कर दिए हैं। राहत की बात है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 32 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इस महीने सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है।

दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,133.50 रुपये से बढ़कर 1,166 रुपये हो गई है। जिसके 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है।

वहीं अन्य राज्यों में घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए सेस और टैक्स के कारण अंतर आ सकता है।