परेशानी का सबब बना कोरोना संक्रमण, फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 80,472 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 62.25 लाख पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1179 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 97,497 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 86,428 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 9.40 लाख हो गए हैं और अब तक 51.87 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 83 प्रतिशत हो गया है।