Thursday, March 28, 2024
Homeभारतदेश में पचास हजार से नीचे आई कोरोना संक्रमण के नये मामलों...

देश में पचास हजार से नीचे आई कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 46,790 नये मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 75,97,063 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 23517 की कमी आई है और अब देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलें 9.85 प्रतिशत रह गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 7,48,538 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 69,720 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं, वहीं अब तक 67,33,328 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 88.63 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 587 लोगों की मौत हुई है। हालांकि देश में अब तक कुल 115197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

टॉप न्यूज