सीएम शिवराज सिंह की घोषणा, मध्य प्रदेश वासियों को मुफ्त दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जोरों पर है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि देश में जैसे ही कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार होगी, मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मेरे प्रदेशवासियों, कोविड-19 से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है।

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।