जबलपुर होकर चलेगी बेंगुलुरू-दानापुर के बीच स्पेशल क्लोन ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 06509 एवं 06510 बेंगुलुरू-दानापुर-बेंगुलुरू के मध्य साप्ताहिक क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि अगली सूचना तक पूर्णतः आरक्षित क्लोन हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी का अग्रिम आरक्षण 10 दिन पहले से किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 06509 बेंगुलुरू से दानापुर हमसफर स्पेशल साप्ताहिक सोमवार 21 सितंबर से और वापसी में गाड़ी संख्या 06510 दानापुर से बेंगुलुरू हमसफर स्पेशल साप्ताहिक बुधवार 23 सितंबर से चलेगी। इस गाड़ी में 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान द्वितीय श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 06509 बेंगुलुरू-दानापुर स्पेशल क्लोन ट्रेन सोमवार को सुबह 8 बजे बेंगलुरु से चलेगी और शाम 17:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से 17:बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-बेंगुलुरू स्पेशल क्लोन ट्रेन दानापुर से शाम 18:10 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 6 बजे जबलपुर पहुंचेगी और जबलपुर से सुबह 6:10 बजे चलकर शाम को 18:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।