इस सप्ताह चंद्रमा 22 मार्च को मिथुन राशि में रहेंगे तथा 23 मार्च को 12:33 बजे दिन से कर्क राशि के हो जाएंगे। चंद्रमा 25 मार्च को 7:51 बजे रात से सिंह राशि में तथा 27 को 12:44 बजे रात से कन्या राशि में भ्रमण करेंगे। वहीं पूरे सप्ताह सूर्य मीन राशि में, मंगल और राहु वृष राशि में, बुध कुंभ राशि में, शुक्र मीन राशि में, गुरु और शनि मकर राशि गोचर करेंगे।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए 22 तारीख और 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख का समय बहुत अच्छा है। 26 और 27 तारीख भी ठीक है तथा 28 तारीख खराब है। आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो बहुत दिनों से नहीं हो पा रहे हों या जिनमें रिस्क बहुत ज्यादा हो तथा इस सप्ताह करने आवश्यक हैं तो उनको 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 या 25 तारीख को आवश्यक रूप से करने का प्रयास करें। इन प्रयासों में आपको 95 प्रतिशत के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है। राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है। इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें तथा अगर वह आपके साथ नहीं रहते हैं दूरभाष पर उसे आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए 22, 23, 24 एवं 25 तारीख अच्छी है। 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है तथा 28 तारीख भी ठीक है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 26 एवं 27 तारीख को लेना चाहिए। अगर आप लॉटरी में पैसा लगाते हैं तो आप 26 एवं 27 तारीख को लगा सकते हैं। आपके जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है। वार्तालाप में सावधानी बरतें अन्यथा संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है। भाग्य इस सप्ताह आपका  एकाएक साथ देगा। राज्य में आप की स्थिति सामान्य  रहेगी। इस सप्ताह आपके पास धन आने का बहुत अच्छा संयोग बनेगा। आपको चाहिए कि आप इस  शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की आराधना करें तथा तिल का तेल उनके ऊपर चढ़ायें।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24, 25, 26 एवं 27 तारीख अच्छी है तथा 28 तारीख भी बहुत अच्छी है। अगर एक शब्द में कहा जाए तो पूरा हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप द्वारा 22 और 23 तारीख की दोपहर तक तथा 28 तारीख को किए गए कार्यों में से 95 प्रतिशत  के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी। इसके अलावा पूरे सप्ताह आप जो भी कार्य करेंगे उनमें अधिकांश में आपको सफलता मिलेगी। इस सप्ताह कार्यालय में आपका मान सम्मान बढेगा। उच्च अधिकारी और आपसे कनिष्ठ कर्मचारी सभी आपकी बात मानेंगे। आपको मार्च माह के लिए लक्ष्य दिए जाएंगे वह पूरा कर सकेंगे। परंतु यह सब कुछ करने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा। भाग्य से आपको बहुत कम मदद मिलेगी। आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे। वाहन बिजली या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत अच्छी है। 26, 27 एवं 28 तारीख भी ठीक है। 23 की दोपहर के बाद से तथा 24 एवं 25 तारीख को आपके द्वारा किए गए कार्यों में से 98 प्रतिशत से ऊपर कार्य सफल रहेंगे। लॉटरी का टिकट वगैरा खरीदने के लिए भी समय अच्छा है। आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए, जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो। आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है। इस सप्ताह लड़कों से आपको कम सुख प्राप्त होगा परंतु आपकी कन्या आपकी मदद करेगी। इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है। उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं। आपको चाहिए कि आप सप्ताह सोमवार के दिन शिव जी का रुद्राभिषेक करें।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए 22 तारीख एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख खराब है।26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है। 28 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण निर्णय एवं ऐसे कार्य जिसमें रिस्क है उनको 26 और 27 तारीख को करें। जिससे आपको सफलता मिल सके। साथ में चेतावनी भी है कि आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय एवं कार्य 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख को नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है। आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें। प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें। आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे। उन से सावधान रहें। आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें चावल और लाल रंग का पुष्प डालकर भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ अर्पण करें। इस पूरे सप्ताह यह कार्य आपके लिए बहुत आवश्यक है।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख भी अच्छी है। 26 एवं 27 तारीख खराब है तथा 28 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 22 और 23 तारीख दोपहर तक  करना चाहिए। आपको 26 और 27 तारीख को सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी। आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। परंतु  परीक्षा में आपके  अच्छे नंबर आएंगे। प्रेम प्रसंगों एवं शादी के प्रस्ताव के आने का योग है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय  अच्छा है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख बहुत अच्छी है। 26 एवं 27 तारीख भी ठीक है तथा 28 तारीख ठीक नहीं है। आपको  अपने महत्वपूर्ण कार्य  23 तारीख की दोपहर के बाद से एवं 24 और 25 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए। इसके साथ ही 28 तारीख को कोई रिस्क वाला काम नहीं करना चाहिए। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख को आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 98 प्रतिशत कार्य में आपको सफलता मिलेगी। बच्चों से आपको मदद  मिलेगी। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है, परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा। आप भावुकता में कोई निर्णय न लें। गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप यह प्रयास करेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्र का दान दें।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 22 या 23 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख ठीक है। 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है। 28 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को 26 और 27 तारीख को करने का प्रयास करें जिससे कि आपको सफलता मिल सके। इसके अलावा आपको चाहिए कि आप 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक कोई महत्वपूर्ण कार्य या रिस्क वाले कार्य ना करें, जिससे आपको असफलता ना मिले। इस सप्ताह है आपको एकाएक क्रोध आ सकता है, जिस पर आपको नियंत्रण रखना चाहिए। दांपत्य जीवन में कष्ट होगा। आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है। आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी। आपको चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी का कष्ट दूर करने के लिये पूरे सप्ताह  राहु का जाप करें।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत खराब है। 26 एवं 27 तारीख ठीक है तथा 28 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक तथा 28 तारीख को करना चाहिए। आपकी माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। कार्यालय में भी आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी। आपके शत्रु शांत रहेंगे। अगर आप प्रयास करेंगे तो वे परास्त भी हो जाएंगे। आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा। आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह प्रतिदिन घर से निकलने से पहले माता पिता से आशीर्वाद ले। अगर माता पिता जी साथ में रहते हैं तो सुबह सुबह उठ के उनके पैर छुए।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए  22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत अच्छी है। 26 और 27 तारीख खराब है। 28 तारीख ठीक है। इस सप्ताह आपको 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि महत्वपूर्ण निर्णय एवं महत्वपूर्ण कार्यों को 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक तथा 26 एवं 27 तारीख को ना करें। इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू रखना है अन्यथा आप किसी से भी लड़ाई कर सकते हैं। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। आपके पूरे सप्ताह कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

कुंभ राशि

कुंभ राशि जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख ठीक नहीं है। 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है और 28 तारीख बहुत खराब है। शासकीय कार्यों कचहरी के कार्यों आदि के लिए 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है। आपको 28 तारीख को कोई भी रिस्क वाले कार्य नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए सामान्य समय है। आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख भी ठीक है । 26 एवं 27 तारीख बहुत खराब है। 28 तारीख बहुत अच्छी है। अगर आपके पास लंबित महत्वपूर्ण कार्य हैं तो उनको आप 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक या 28 तारीख को करने का प्रयास करें। आपको 90 प्रतिशत से ऊपर सफलता मिलेगी। रिस्क वाले कार्यों को 26 एवं 27 तारीख को न करें। इस समय आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है। थोड़ी और समय का इंतजार करें अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो इस सप्ताह या अगले सप्ताह आपके पास प्रस्ताव आ सकते हैं। शादी या प्रेम प्रसंगों में तेजी लाने के लिए आपको शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को चावल का दान देना चाहिए।

जय माँ शारदा
ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया,
सागर, मध्य प्रदेश

नोट: यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप हमारे whatsapp नंबर पर 7566503333 पर अपनी जन्मतिथि, समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp नंबर 7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।