सीएम शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा: एमपी में 18 साल से ज़्यादा उम्र वालों को नि:शुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन

mp government

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 18 साल से ज़्यादा की उम्र वालों को भी निशुल्क ही टीका लगाया जाएगा।

सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने राहत भरी सौगात दी है। 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार की डीटेल्ड गाइडलाइन आएगी, लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल से ज़्यादा की उम्र वालों को भी नि:शुल्क ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को व्यापक गति देना है।

इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 30 अप्रैल तक घर पर ही रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपने गाँव, शहर, मोहल्ले या कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाने का प्रण लें। यह प्रण लें कि 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। यह युद्ध है, जिसे बाहर निकल कर नहीं, घर पर रहकर ही जीता जा सकता है।