केंद्र सरकार ने घटाए रेमडेसिविर के दाम, राज्यों को अब तक दी गई 6.69 लाख शीशियां

Remedisvir injection will be cheaper, central government abolishes custom duty

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कोरोना उपचार में उपयोग होने वाली रेमडेसिविर दवा के इंजेक्शन को लेकर बड़ी घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन के भीतर विभिन्न राज्यों को कुल मिलाकर 6.69 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं।

केंद्रीय मंत्री गौडा ने ट्वीट कर कहा कि सरकार रेमडेसिविर की उत्पादन सुविधाओं का विस्तार करने और उनकी क्षमता और उपलब्धता बढ़ाने के हर जरूरी कदम उठा रही है।

केंद्रीय मंत्री गौड़ा ने बताया कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर के प्रमुख विनिर्माताओं ने स्वेच्छा से दवा के दाम प्रति शीशी 5,400 रुपये से घटाकर 3,500 रुपये से भी कम कर दिए हैं। साथ ही सरकार देश में रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है।