भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने का मामला: असम के रतबरी में पुनर्मतदान के आदेश

असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र रतबरी में हुए मतदान के बाद एक मतदान केंद्र की ईवीएम भाजपा प्रत्याशी कृष्णेन्दु पॉल की गाड़ी में पाए जाने के बाद बवाल मच गया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के वाहन में ईवीएम पाए जाने पर उग्र भीड़ ने उसे घेर लिया और मतदान टीम पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया, जिसमें करीमगंज के एसपी के गले की हड्डी पर मामूली चोट आई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ब्लैंक फायरिंग की गई।

हंगामा होने के कारण विधानसभा चुनाव क्षेत्र रतबरी (एससी) की संख्या 149 इंदिरा एमवी स्कूल पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया है। हालांकि ईवीएम सीलबंद पाई गई है। फिर भी अतिरिक्त सावधानी के रूप में  विशेष पर्यवेक्षक से एक रिपोर्ट भी मांगी जा रही है।

इसके अलावा पीठासीन अधिकारी को परिवहन प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पीओ तथा तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सभी वस्तुओं को स्ट्रांग रुप में जमा कर दिया गया है।