भारत को फ्रांस से मिला 4 राफेल लड़ाकू विमानों का पांचवां बैच

Rafale fighters

फ्रंास से 8000 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय कर 4 राफेल लड़ाकू विमानों का पांचवां बैच भारत पहुंच गया है। इन विमानों में हवा में ही इंधन भरा गया। बिना किसी हाल्ट के इन विमानों ने फ्रांस से भारत तक की दूरी तय की। हवाई यात्रा के दौरान फ्रांस और यूएई की वायु सेना ने राफेल में इंधन भरने में मदद की।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी देते हुये कहा कि फ्रांस के मेरिगनैक एयर बेस से सीधे उड़ान भरकर राफेल का 5वां बैच 21 अप्रैल को भारत पहुंचा।

लड़ाकू विमानों ने फ्रांस और यूएई की वायु सेना के एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग सपोर्ट के साथ लगभग 8,000 किमी की दूरी तय की. भारतीय वायु सेना ने फ्रांस और यूएई की एयर फोर्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना को फ्रांस से मिलने वाले 36 विमानों में से अब तक 18 हो गई है। इसके अलावा अभी फ्रांस से 18 और राफेल लड़ाकू विमान भारत आने हैं।