भारत के रंजीत सिंह डिसले को दिया जाएगा ग्लोबल टीचर्स प्राइज

यूनेस्को और लंदन के वारकी फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला ग्लोबल टीचर्स प्राइज महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पर्टीवाड़ी जिला परिषद स्कूल के शिक्षक रंजीत सिंह डिसले को मिला है।

पुरस्कार के तौर पर रंजीत सिंह को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में घोषित इस अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा सुप्रसिद्ध अभिनेता स्टीफन फराय ने की। इस प्रतियोगिता में 140 देशों के 12 हजार टीचर्स ने हिस्सा लिया था।

लड़कियों की शिक्षा और क्यूआर कोडेड पुस्तकों के जरिये देशभर की शिक्षा व्यवस्था में अभिनव क्रांति लाने के लिए रंजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। किसी भी भारतीय नागरिक को इस स्तर पर मिलने वाला पहला पुरस्कार है।