अमेरिका में फाइजर की वैक्सीन को मिली 12 से 15 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

Pfizer's vaccine approved in the US for emergency use for 12 to 15-year-olds

अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने कहा कि ये फैसला बच्चों के हित में तो है ही साथ उन्हें एक सामान्य जीवन जीने में मदद करेगा। इससे पहले वैक्सीन को 16 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए मंजूरी दी गई थी।

जेनेट वुडकॉक ने बताया कि बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी देने से हम उन्हें इस कोरोना महामारी के प्रकोप से बचा सकते हैं। ये कदम हमें सामान्य जीवन समेत कोरोना को खत्म करने में मदद करेगा। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को वैक्सीन को लेकर भरोसा दिलाया है।

उन्होंने कहा कि बेहिचक बच्चों को टीका लगवाएं. ये टीका सभी मानकों पर खरा उतरेगा. उन्होंने बच्चों के माता-पिता से कहा कि मैं सभी अभिभावकों को ये आश्वासन देना चाहती हूं कि एफडीए ने सभी आंकड़ों की गंभीरता से समीक्षा की है, जिसके बाद ही हमने इसे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है।