प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनायें

Corona Vaccination Prime Minister Narendra Modi

देश में आज 1 मार्च से शुरू हुये कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 6:30 बजे एम्स पहुंचे और वहां भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री 35 मिनट तक डॉक्टर निगरानी में रहे और 7 बजे एम्स से प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी को पुदुच्चेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने वैक्सीन की लगाई। पीएम मोदी को दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। आओ साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और बीमारियों से पीडि़त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।