पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा के गोडाउन में खड़े परिवर्तन रथों में तोडफ़ोड़

West Bengal election Parivartan rath

चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा किये जाने के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना हुई है। कोलकाता के कडापारा इलाके में स्थित भाजपा के गोडाउन में बीती रात लगभग 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों में तोडफ़ोड कर दी।

बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे बीजेपी के कडापारा, कोलकाता गोडाउन में घुसकर एलईडी गाडिय़ां फोड़ी। एलईडी भी खोलकर ले गए. शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही राज्य में 8 चरणों में चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा।

इसके बाद चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा।