नव वर्ष की शुभकामनाएं: सोनल ओमर

ज़िन्दगी एक सफ़र है जो आज नहीं तो कल ख़त्म होने ही वाला है। इस सफर में जाने और अनजाने लोग हर पल आपके साथ भी होंगे.. और आपके खिलाफ भी, लेकिन एक बात याद रखियेगा कि इंसान ग़लत नहीं होता, उसके सोच और विचार ही कभी ग़लत रास्तों पर चले जाते है।

इसलिए अगर इंसान को बदल ना सको तो कोई बात नहीं, लेकिन ये ध्यान रखिये कि उन रिश्तों में कड़वाहट ना भर जाये।

मैं जानती हूँ कि हर रिश्ता निभाना जरूरी नहीं है, लेकिन हर रिश्ता बिगाड़ना भी मुनासिब नहीं है। इसीलिए ज़िन्दगी में अगर कोई दोस्त ना बना पाओ तो कोई बात नहीं, पर अपने आप को ऐसा बनाओ कि कोई आपका दुश्मन भी ना बनना चाहे। इंसान के दिल में स्नेह होना जरुरी है, क्योंकि नफरत तो दिल को उदास रखती है।

सॉरी (माफ़ी) रिश्तों पर फेविकोल (गोंद) का काम करती है, इसीलिए कभी भूल से भी भूल हो जाये तो सॉरी उसी पल ही बोल देना चाहिए।

मुस्कुराहट रिश्तों पर मरहम का काम करती है, इसीलिए अपने चेहरे पर मुस्कान बरकरार रखे। इस आने वाले नए साल में सभी से मुस्कुरा कर गले मिले।

नये साल के नये दिन की नयी सुबह पर आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं


सोनल ओमर
कानपुर, उत्तर प्रदेश