सीएम चौहान ने की फ़िल्म पद्मावत का विरोध करने वाले युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि फ़िल्म पद्मावत के विरोध के दौरान जिन युवाओं पर मुकदमे दर्ज किये गए थे। वे सभी वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फ़िल्म पद्मावत को रोकने का फैसला उन्होंने ही किया था।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर महारानी पद्मावती के स्मारक के लिए मैंने भूमि आरक्षित की है, वहां भव्य स्मारक बनाया जायेगा।

सीएम चौहान ने घोषणा की है कि महारानी पद्मावती के जीवन की शौर्य गाथा को अगले सत्र की पाठ्य पुस्तक में सम्मिलित किया जायेगा।

इसके साथ ही महाराणा शौर्य पुरुस्कार और पद्मिनी पुरुस्कार प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये नगद राशि प्रदान की जायेगी।