एमपी के जबलपुर में सदर से कटंगा क्रासिंग के बीच बनेगा फ्लाई ओवर ब्रिज

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत शहरों में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रदेश में साढ़े 65 करोड़ रूपये की लागत से 6 ब्रिज बनाए जाएंगे। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण परिक्षेत्र भोपाल द्वारा पुल निर्माण हेतु निविदाऐं भी आमंत्रित की गई हैं।

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण परिक्षेत्र भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में 17.60 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर कटंगा क्रॉसिंग पर सदर से ग्वारीघाट मार्ग में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

इसी प्रकार कटनी में 11.97 करोड़ रुपये पये की लागत से महगंवा बीजापुरी मार्ग में छोटी महानदी पर पहुँच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य किया जाएगा।

वहीं उज्जैन में 11.8 करोड़ रुपये की लागत से सुरेल संडावता-मदगनी पिपलौदा-बागला मार्ग किलोमीटर 16/6 में चंबल नदी पर पहुँच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा 6.7 करोड़ रुपये की लागत से उन्हेल करनावद आलोट महिदपुर मार्ग पर गंभीर नदी पर पहुँचमार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इसी प्रकार भिण्ड में 9.51 करोड़ रुपये की लागत से लहार अजनार मागरौल मार्ग पर नारदेश्वर मंदिर मडोरी के पास सिंध नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य एवं मुरैना जिले में 9.21 करोड़ रुपये की लागत से रामपुरगंज से पहावली मार्ग में रामपुर के पास क्वारी नदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।