MP: विद्युत अधिकारी पर जानलेवा हमला, लाइन स्टाफ के साथ भी की गई मारपीट

mp power companies

मध्य प्रदेश में विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर राजस्व वसूली के दौरान मारपीट और अभद्रता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगातार हो रहे, इन हमलों को लेकर विद्युत कार्मिकों में खासा आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगातार हो रहे हमलों के बारे में विद्युत कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया था, इसके साथ ही प्रदर्शन भी किया था।

इसके बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाये गये हैं। सरकार की उदासीनता के चलते आसामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और उन पर जानलेवा हमले भी किये जा रहे हैं।

ताजा मामलों में रीवा जिले में मनगवां के सहायक अभियंता शैलेंद्र नाथ सलाम के ऊपर राजस्व वसूली की कार्यवाही के बाद जानलेवा हमला किया गया, जिसमें श्री सलाम गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वहीं होशंगाबाद सर्किल अंतर्गत पिपरिया डिवीजन के गांव मोकलवाडा में राजस्व वसूली के लिये कुर्की करते समय डीजीएम पूनम तुमराम कुमरे, कनिष्ठ यंत्री लाले राम खेरवाल तथा लाइन स्टाफ सुरेश काछी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ मारपीट की गई। जिसकी पचमढ़ी रोड थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है।