सप्ताह में तीन दिन चलेगी रीवा-इतवारी स्पेशल ट्रेन, इस समय आएगी जबलपुर

UTS on mobile app facility

रेल मंत्रालय द्वारा रीवा से इतवारी (नागपुर) के बीच नई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभ की गई है। ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यह ट्रेन 24 फरवरी को रीवा रेलवे स्टेशन से तथा 25 फरवरी इतवारी (नागपुर) रेलवे स्टेशन से नियमित तौर पर चलेगी।

रीवा-इतवारी-रीवा त्रिसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी के बीच 24 फरवरी से सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार, शनिवार को चलेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01753 इतवारी से रीवा के बीच 25 फरवरी से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, रविवार को चलेगी। यह गाड़ी 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं एसएलआरडी सहित 20 कोचों के साथ चलेगी।