MP: हत्या के प्रयास के मामले में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

shivsena

पड़ोसी से विवाद के दौरान साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले मध्य प्रदेश शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर को गोरखपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रपड़ोसी शुभम और सुरेश पारिख से विवाद होने के बाद शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष रामपुर आजाद चौक निवासी पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर ने अपने साथियों रंजीत व अमित के साथ मिलकर शुभम पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपियों ने फावड़े और सब्बल से शुभम के सिर पर तीन जानलेवा वार कर दिये, जिससे शुभम के सिर पर गंभीर चोट पहुंची और वो बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। शुभम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात ठाणेश्वर महावर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि परिजन शुभम को लेकर पहले एक निजी अस्पताल गए, लेकिन वहां कोविड मरीजों के चलते दूसरे निजी अस्पताल लेकर गये। बताया जा रहा है कि शुभम के कपाल की हड्डी टूट गई है। जिससे हेड इंजुरी और क्लाटिंग हुई है, अभी शुभम को होश नहीं है। अगले 24 घंटे चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है।

इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने सुरेश पारिख की शिकायत पर देर रात शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर, उसके साथी जीत व अमित के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।