कार्य के दौरान अचानक चालू हो गई बिजली, करंट से झुलसा लाइनमैन, काटना पड़ा हाथ

लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और पोल से जमीन पर गिर गया। करंट से उसके दोनों हाथ व पैर बुरी तरह जल गए।

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के क्षेत्रान्तर्गत सिवनी के ग्राम लखनबाड़ा डीसी में कार्यरत सहायक लाइनमैन गुल्लू सनोरिड़ा को कनिष्ठ यंत्री प्रेरणा खेड़े के द्वारा लखनबाडा गांव की बिजली बंद होने पर सुधार कार्य सौंपा गया था।

सहायक लाइनमैन द्वारा सुधार कार्य शुरू किए जाने के पहले कारीरात के 33×11 केवी सबस्टेशन से बिजली बंद करा दी गई थी। इसके बाद गुल्लू सनोरिड़ा पोल में चढ़कर बिजली सुधार रहा था। उसी समय अचानक बिजली चालू हो गई, जिससे लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और पोल से जमीन पर गिर गया। करंट से उसके दोनों हाथ व पैर बुरी तरह जल गए।

मौके पर मौजूद साथियों ने उसे तत्काल जिला सिवनी अस्पताल में भर्ती कर दिया। लाइनमैन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे तत्काल नागपुर रेफर कर दिया।

नागपुर में उपचार के दौरान लाइनमैन का दाहिना हाथ अत्यधिक जल जाने की वजह से कोहनी के पास से काट दिया गया। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोष्टा, अरुण मालवीय, अजय कश्यप, इंद्रपाल, संजय वर्मा, महेंद्र पटेल, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अमीन अंसारी, पीके मिश्रा, लखन राजपूत, राजेश यादव, ख्यालीराम, राम शंकर, हीरेंद्र रोहिताश, गोपाल यादव, राजू नायडू आदि के द्वारा मांग की गई है कि लाइनमैन को तीन लाख की सहायता राशि तत्काल कंपनी प्रबंधन द्वारा स्वीकृत की जाए।