MP: 18+ के टीकाकरण के लिए स्लाट बुक नहीं होने से युवाओं में मच रहा त्राहिमाम

Shivraj government

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु टीकाकारण का कार्य निरंतर जारी है। जिले में 18+ आयु वर्ग के युवाओ के लिए भी टीकाकरण का कार्य 8 मई से प्रारंभ किया गया है, जिसके हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य आरोग्य सेतु एवं कोविन एप के माध्यम से 28 अप्रैल से शुरू किया गया था।

18+ आयु वर्ग में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्लाट बुक करने के बाद ही निर्धारित तिथि व समय पर टीकाकरण संबंधित द्वारा चुने गये टीकाकरण केन्द्र पर किया जाता है। उक्त प्रक्रिया में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तो बड़ी आसानी से हो जाता है, परन्तु टीकाकरण हेतु स्लाट बुक करने में त्राहिमाम की स्थिति मची हुई है। क्योंकि शासन द्वारा स्लाट बुक करने का कोई निर्धारित समय निश्चित नहीं किया गया है, पता नहीं चल पाता है कि कब स्लाट खुलता है और कब पूरे टीकाकरण के सेंटर बुक हो गये हैं।

जिले के 18 से 44 वर्ष के नागरिक टीकाकरण के लिए अतिउत्साहित हैं व महामारी से अपनी सुरक्षा के लिए दिन-रात पूरे समय एप पर स्लाट बुक करने के लिए प्रयास करते रहते हैं। समय निश्चित न होने के कारण वे पूरे समय इसी कार्य में लगे हुए हैं, उसके बाद भी स्लाट बुक नहीं हो पा रहा है जिसके कारण उनमें निराशा का भाव जागृत हो रहा है।

स्थिति तो यह है कि जिन युवाओं ने सबसे पहले 28 अप्रैल को अपना रेजिस्ट्रेशन किया था, उनका स्लाट आज तक बुक नहीं हो पाया और उनके बाद रजिस्टेशन करने वालों का टीकाकारण भी हो चुका है। 18+ युवाओं का कहना है कि टीकाकारण हेतु स्लाट बुक करने का एक समय निश्चित किया जावे, ताकि वे उसी समय प्रयास कर अपना स्लाट बुक कर सकें साथ ही जिन युवाओं के पास ऑनलाईन की सुविधा नहीं है उन्हें ऑफलाईन भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाये।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अरवेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, मुन्नालाल पटेल, दीपक राठौर, अनुराग चन्द्रा, तरूण पांचौली, मनीष लोहिया, श्यामनाराण तिवारी, नितिन शर्मा, प्रियांशु शुक्ला, विष्णु पाण्डेय, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, मो. तारिक, विजय कोष्टी, अब्दुल्ला चिस्ती, सोनल दुबे, अभिषेक मिश्रा, देवदत्त शुक्ला, ब्रजेश गोस्वामी, जामिन खान आदि ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर मांग की है कि टीकाकारण हेतु स्लाट बुक करने का एक समय निश्चित किया जाये। साथ ही जिन युवाओं के पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है, उन्हें ऑफलाइन भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाये।