जबलपुर-गोंदिया रूट पर शीघ्र ही चलाई जाएगी दो ट्रेनें

WCR NEWS

जबलपुर-गोंदिया रूट पर जल्द ही दो नई ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। जिससे खासतौर पर जबलपुर से नागपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जबलपुर-गोंदिया नये ब्रॉडगेज रूट पर एक माह के अंदर रीवा से इतवारी (नागपुर) के बीच ट्रेन का संचालन किया जायेगा।

इसके अलावा इसी रुट पर जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच भी ट्रेन का संचालन जल्द शुरू किया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि जबलपुर गोंदिया रूट पर नई ट्रेनों का संचालन ही किया जाएगा। नागपुर होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाड़ियों को उसी मार्ग पर चलाया जाएगा। उनके संचालन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही जीएम एसके सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है, उसकी जगह कम दूरी के स्टेशनों के बीच मेमो ट्रेन संचालित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिन स्टेशनों के बीच तीन घंटे की दूरी होगी, उन स्टेशनों के बीच मेमो ट्रेन चलायी जायेगी। जिसके तहत जबलपुर-इटारसी के बीच मेमो ट्रेन चलाये जाने की पूरी संभावना है।