आतंक के खिलाफ हम सब एक हैं

पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा संसद की लाइब्रेरी में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्‍त हो गई है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उन्‍होंने बैठक में एक बार फिर पार्टी का रुख स्‍पष्‍ट कर किया। हम इस संकट की घड़ी में देश और सरकार के साथ खड़े हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूरा देश दुखी है, मातम में है, ये बहुत बड़ी घटना है। हमने गृहमंत्री से निवेदन किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी तरफ से निवेदन करें कि प्रधानमंत्री को सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक बुलानी चाहिए। देश की एकता और सुरक्षा के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। चाहे वह कश्मीर हो या फिर देश का कोई और दूसरा हिस्सा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सरकार को समर्थन करती है। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। आतंकी हमले पर सीआरपीएफ से मिली जानकारी गृह मंत्री को बताई गई। इस बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।