Friday, March 29, 2024
Homeभारतबंगाल की खाड़ी में तूफान उठने की संभावना, पाँच राज्यों में भारी...

बंगाल की खाड़ी में तूफान उठने की संभावना, पाँच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण पाँच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगल 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। ऐसे में यह तूफान में बदल सकता है और इस दौरान पाँच राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसकी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है और नरसापुर तथा विशाखापत्तनम के बीच आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट को 12 अक्टूबर की रात को पार कर सकता है। जिससे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर कर्नाटक के भीतरी भाग, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और ओडिशा में 13 अक्टूबर को बारिश हो सकती है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि वर्तमान दबाव के चलते दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले हफ्ते तक वापसी के कम आसार हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी कम दबाव का एक क्षेत्र बना था। देश में बारिश का मौसम एक जून से 30 सितम्बर तक होता है। इस वर्ष देश में लगातार दूसरे साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।

टॉप न्यूज